खरसिया मार्केटिंग सोसायटी में उस समय खलबली मच गई जब उन्हें जानकारी मिली कि किसान राइस मिल अंजोरीपाली परिसर में स्थित गोदाम में आग लग गई।
कंपनी के प्रबंधक ने आग लगने की सूचना मार्कफेड रायगढ, पुलिस चौकी खरसिया व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा ने मोनेट, जिंदल एवं नगर निगम रायगढ़ से दमकल की गाडिय़ां बुलवाई तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
कि खरसिया नगर के कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम अंजोरीपाली स्थित किसान राइस मिल परिसर में स्थित गोदाम जिसे मार्केटिंग सोसायटी ने मार्कफेड को किराए में दिया गया है। यहां मार्कफेड ने अनुपयोगी बारदाने रखे थे, जिसमें सोमवार अल सुबह आग लग गई।
सूचना मिलने पर मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक पंचराम राठौर ने इसकी सूचना खरसिया पुलिस चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा को सुबह करीबन पौने नौ बजे दी। तब चौकी प्रभारी ने तत्काल इस आग को बुझाने के लिए मोनेट प्रबंधन को सूचित किया। मोनेट के दमकल ने आकर आग पर काबू पाने की कोशिश की पर चारों ओर से बंद होने के कारण कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। चौकी प्रभारी ने आग की भयावहता को देखते हुए नगर निगम रायगढ़ व जिंदल के दमकल को भी सूचना दी और दीवाल ढहाने के लिए जेसीबी बुलवाया गया। इसके बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
No comments:
Post a Comment